उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी कार्यकारिणी का हुआ गठन

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी कार्यकारिणी का हुआ गठन

-51 पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी”

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के जयसी होटल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा नई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेखर कुमार ने किया इन्दिरानगर के एक निजी होटल जयसिस इन,लखनऊ में उत्तर प्रदेश पूर्वी के अध्यक्ष शेखर कुमार ने 51 लोगों के कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की और इसी क्रम में प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी एस के श्रीवास्तव,राजनीतिक प्रकोष्ठ सुधीर श्रीवास्तव,महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती निधि श्रीवास्तव,अधिवक्ता प्रकोष्ठ अजय श्रीवास्तव अज्जू,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विनोद श्रीवास्तव को क्रमशः प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेन्द्र श्रीवास्तव,प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्रि आलोक कुमार भटनागर,अमित श्रीवास्तव,डाक्टर राकेश चन्द्र,कपिल श्रीवास्तव, श्रीमती शोभा श्रीवास्तव(महिला विधिक प्रकोष्ठ),श्री मति रीना विक्रम सिंह(महिला प्रकोष्ठ)को प्रदेश महामंत्री,श्रध्दा श्रीवास्तव(महिला प्रकोष्ठ)जी को प्रदेश उपाध्यक्ष,अभिषेक सिन्हा को प्रदेश संगठन मंत्री,राकेश रंजन जी को प्रदेश प्रशासनिक सचिव,मनोज श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव,कु.अदिति श्रीवास्तव,शैलेन्द्र कुमार, अतुल श्रीवास्तव,श्याम जी को प्रदेश उपाध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव,महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमति निधि, प्रदेश मीडिया प्रभारी रीतेश कुमार, दिव्यांश जी को सह मीडिया प्रभारी,बलरामपुर,गोंडा, गोरखपुर,बाराबंकी,प्रतापगढ़, फतेहपुर ,उरई,जालोन,सीतापुर,मिर्जापुर,वाराणसी,प्रयागराज,भदोही,जालौन(महिला),कानपुर,उन्नाव,हरदोई,लखनऊ,आजमगढ़,रायबरेली, भदोही,प्रतापगढ़,जालौन (युवा) जिलों के जिलाध्यक्ष सहित नगर उपाध्यक्ष,नगर सचिव पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की।कार्यक्रम में विशेष तौर से आमंत्रित महर्षि विद्या मंदिर के प्रबंधक श्री अनूप श्रीवास्तव जी को सबकी सहमति व हर्षोल्लास के बीच शेखर कुमार जी ने”संरक्षक” की भी घोषणा की गई श्री शेखर कुमार जी ने कहा कि जल्द ही बाकी बचे जिलों में पदाधिकारियों कि धोषणा नवम्बर में कार्यकारिणी की पहली औपचारिक बैठक में की जाएगी,आगे अपनी बात रखते हुए श्री शेखर कुमार ने कहा कि कायस्थों में महासभा हर सम्भव प्रयास करते हुए राजनैतिक चेतना पैदा करने की भरपूर कोशिश करेगा और वर्ष २०२७ के चुनावी वर्ष में कायस्थ समाज अपनी सारी राजनीतिक सम्भावनाओं को तलाशते व अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए कायस्थ समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी अगर नगर निगम, पंचायत,विधानसभा में नही देती है तो कायस्थ समाज के हित में कायस्थ महासभा सत्तारूढ़ पार्टी से भी बगावत के लिए तैयार रहेगी और इसका प्रभाव आने वाले चुनावों में दिखाई देगा,संरक्षक श्री अनूप श्रीवास्तव जी ने गिरते हुए स्तर पर चिंता जताई और हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया,श्री एस के श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, मुनेन्द्र श्रीवास्तव,आलोक भटनागर,मनोज श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव,इत्यादि ने कायस्थों की हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग कर राजनीतिक चेतना पैदा करने का आश्वासन देते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए,धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button