अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करेगा
रिपोर्ट आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ। चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमण्डल विजय प्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के तत्वावधान में 32 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता वर्ष 2018 -2019 का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दिनांक 26 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि रविंद्र पाल (ओलंपियन हॉकी एवं गोल्ड मेडलिस्ट ) की गरिमामय उपस्थिति में समारोह के मुख्य अतिथि विनय प्रकाश सिंह चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल द्वारा दिनांक 26 नवंबर को प्रात 11:00 बजे किया जाएगा ।
इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा 32 वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा ।
उक्त प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के विभिन्न डाक परिमंडलो से सम्मिलित 10 टीमें भाग लेंगी, जिनमें 94 प्रतिभागी शामिल होंगे।
इस प्रेस वार्ता में डाक विभाग के अधिकारी राजीव उमराव वीके वर्मा, मनीषा सिंहा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे