अगस्त क्रांति के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने रुदौली नगर में किया कार्यक्रम का आयोजन
भाजपा सरकार में निरंतर पेपर लीक हो रहे हैं जिससे यह प्रतीत होता है सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति गम्भीर नहीं।बेरोज़गारी चरम पर है जिससे नौजवान हताश व निराश है।प्रदेश का नौजवान एक बार पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री देखना चाहता है-चौधरी शहरयार
रुदौली।अगस्त क्रांति के अवसर पर समाजवादी पार्टी छात्र नौजवान पी.डी ए.जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत रुदौली नगर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यक्रम प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव लोहिया वाहिनी अखिलेश गुप्ता रहे।विशिष्ट अतिथि ज़िला अध्यक्ष पारस नाथ यादव रहे।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में अखिलेश गुप्ता ने कहा की भाजपा की सरकार जनविरोधी है।नौजवानों व छात्रों को छला जा रहा है।मौजूदा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए धर्म व ज़ात पर समाज को बाँटने का प्रयास कर रही है।
ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा की जिस प्रकार लोक सभा चुनावों में सपा के पक्ष में जनता ने वोट किया था उसी प्रकार होने वाले उप चुनावों में सभी सीटें पर सपा जीत हासिल करेगी।
प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने अपने सम्बोधन में कहा की भाजपा सरकार में निरंतर पेपर लीक हो रहे हैं जिससे यह प्रतीत होता है सरकार छात्रों के भविष्य के प्रति गम्भीर नहीं।बेरोज़गारी चरम पर है जिससे नौजवान हताश व निराश है।प्रदेश का नौजवान एक बार पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री देखना चाहता है।
कार्यक्रम संयोजक प्रदेश सचिव मुलायम यूथ ब्रिगेड अबसार अहमद ने सभी का धन्यवाद किया।इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शुऐब खां,ज़िला अध्यक्ष छात्र सभा शुभम वर्मा,विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव,युवजन सभा अध्यक्ष शुऐब खां.नगर अध्यक्ष आमिर खां,सभासद मो शफ़ात,सग़ीर खां,प्रदीप यादव,फ़रीद बाबा,मो इद्रीस,रिज़वान अली शाह,विंध्याचल सिंह आदि मौजूद थे।