अच्छे ढंग से अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें युवा- असीम अरुण
23.09.22
अच्छे ढंग से अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें युवा- असीम अरुण
अपने हुनर को विकसित करें- असीम अरुण
युवा रोजगार देने वाला बने- पवन सिंह चौहान
1700 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी
लखनऊ: राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए युवाओं को अपनी योग्यता का प्रदर्शन कुशलता से करना चाहिए। यह विचार मुख्य अतिथि के रूप में असीम अरुण, मंत्री, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश ने एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ द्वारा आयोजित सक्षम जॉब फेयर-2022 के उद्घाटन सत्र में कही। संस्थान के विवेकानन्द सभागार में अभ्यर्थियों से अपने संवाद में कई महत्वपूर्ण बातें बताई जैसे कि अभ्यर्थी बायोडाटा या रेज्युमे अच्छा होना चाहिए जिसमें अच्छा कवरिंग लेटर होना चाहिए जो कि बहुत ही जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की असली पूँजी उसके विचार है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘स्किल इंडिया’ और “स्टार्ट अप’ आदि योजनाओं से जुड़ने का भी आवाहन किया।
एस आर ग्रुप के चेयरमैन और एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि सभी कार्य करने कि प्रवृत्ति डालने से ही व्यक्ति कर्मशील बनता है।
प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र, कुलपति, एकेटीयू ने विद्यार्थियों से अपने सम्बोधन में कहा कि ज्ञान कि सभी विधाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध है बस आपको अपने आपको उसके अनुरूप अपने आपको विकसित करना है।
सक्षम जॉब फेयर में रोजगार डॉट काम के अंतर्गत एचसीएल, एसेंचर, बायजूज, जस्ट डायल, एसियन पेंट, हेक्जा वेयर आदि एवं पिडीलाइट, टाटा एआईजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अर्बन डोर, अशोका लीलैंड, मेधज, गोविन्द थ्रेशर, ठाकुर पब्लिकेशंस, बायोकार्ट इंडिया, टीम लीज, शिवगंगा इंफोटेक, टाटा एआईजी, आरा टेक्नोलॉजीज, कार्पस डाटा इनफार्मेशन लि., बजाज मोटर, एसएलएमजी, चन्दन हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स, मिडास ग्रुप, इन्फोसीक आदि 52 कंपंनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 2872 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार, लिखित परीक्षा एवं ग्रुप डिस्कशन आदि के माध्यम से लगभग 1700 अभ्यर्थियों चयन हुआ।
संस्थान के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दिया एवं आये हुए समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।