अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चालक की हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
भेलसर (फ़ैज़ाबाद)।पटरंगा थाना क्षेत्र के लखनऊ फ़ैज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीमऊ के पास खराब पिकअप को ठीक करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर लाश का पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को बुधवार की भोर मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानी मऊ के पास एक खराब पीकअप को बनाते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिकप किचालक राजू जयसवाल पुत्र राम दयाल 35 निवासी विश्वेवर गंज जिला बहराइच की दर्द नाक मौत हो गयी ।
सूचना पर पहुचे हल्का प्रभारी मो.आदिल खां ने शव की शिनाख्त कर लाश को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक आदिल ने बताया कि खराब खड़ी पीकअप यूपी 40 सी 7131 को कब्जे मे ले लिया गया है उक्त चालक की पहचान उसके डीएल के माध्यम से बहराइच जिले के विश्वेशर गंज निवासी राजू जयसवाल के रुप में हुई है और बताया कि म्रतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।