उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
अनियंत्रित पिकप पलटी भैस हुई ज़ख़्मी
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की विशेष रिपोर्ट
शुजागंज(फैज़ाबाद)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गतभेलसर टिकैतनगर सम्पर्क मार्ग(हापा तिराहा)पर लगभग दो बजे भैस से लदी पिकप यू पी 42 बी टी 3397 अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे भैस गम्भीर रूपसे ज़ख्मी होगयी।सूत्रों के अनुसार डायल 100 को सूचना मिली की भैस चोरी की है।तो चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ गाड़ी का पीछा किया आखिरकार पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई।तथा ड्राइवर भागने में सफल रहा परन्तु चोर को हिरासत में ले थाने में भेज दिया।एस आई शुजागंज ने भैंस का उपचार कराया।और पिकप को सीज कर दिया।