अन्जुमन गारीबुल वतन की शब्बेदारी 12 नवंबर को
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली फैज़ाबाद
अन्जुमन गारीबुल वतन रूदौली की सालाना शब्बेदारी 12 नवंबर दिन सोमवार को रात्रि आठ बजे बड़ा इमामबाड़ा मोहल्ला सोफियाना में आयोजित होने जा रही है। इस शब्बेदारी में मजलिस को खेताब करने के लिए *ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास* साहब तशरीफ़ ला रहे है मजलिस के बाद शब्बेदारी में मुल्क की मशहूर मारूफ अन्जुमने शिरक़त कर रही है जिसमे अन्जुमन अब्बासिया सुरौली सुल्तानपुर अंजुमन अंसारे हुसैनी मुबारकपुर आज़मगढ़ अन्जुमन
अबिदिया फैज़ाबाद अन्जुमन हुसैनिया जलालपुर अन्जुमन रौनके अज़ा आलमपुर अन्जुमन जैनुलऐबा भदरसा अन्जुमन सिपाहे हुसैनी भनोली सुल्तानपुर अपना कलाम पेश करेगी बाद नमाज़े फ़ज्र जुलूसे अलम मुबारक बरामद होगा जो अपने क़दीमी रास्तो से होता हुआ छोटी दरगाह हज़रात अब्बास अस० तक जायेगा जिसमे सभी अन्जुमने हाय मातमी नोहाख्वानी व सीनाज़नी करेंगी यह जानकारी डॉक्टर *सैय्यद अमीर अब्बास* ने दी