अमृत किरण सिंह को स्कॉटलैंड के पुरस्कार कीपर्स ऑफ़ क्वैच से किया सम्मानित
रिपोर्ट-आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ, शहर के गोमती नगर स्तिथ डीएलएफ़ मायपैड में अमृत किरण सिंह को अंतरास्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाने के उपलक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया | गौरतलब है कि लखनऊ के रहने वाले अमृत किरण सिंह को पिछले दिनों स्कॉटलैंड सरकार ने ‘कीपर्स ऑफ़ दी क्वैच’ पुरुस्कार से सम्मानित किया था | इसी अवसर पर डीएलएफ़ मायपैड में इस सम्मान समारोह का आयोजन हुआ | इस समारोह में शहर व इसके आस-पास की कई जानी मानी हस्तियाँ मौजूदा रही | इसके अलावा डीएलएफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश ओहरी भी मौके पर अथिति के तौर पर उपस्थित थे | उन्होंने अमृत किरण सिंह को पुरस्कार से सम्मानित भी किया |
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई | इसके बाद अमृत किरण सिंह को सम्मान से नवाजा गया | कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई | जिसमें बैंड परफॉरमेंस के साथ-साथ अन्य गायन व नृत्य की प्रस्तुतियां शामिल थी | वहां मौजूद लोगों ने इन प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ़ उठाया और गानों पर झूमें |
खास बात यह है, कि अमृत किरण सिंह इस वक़्त इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन है और अपने क्षेत्र में लम्बे अरसे से बेहतर योगदान के चलते उनको कीपर्स ऑफ़ दी क्वैच पुरुस्कार से नवाज़ा गया | यह पुरस्कार इससे पहले अलग अलग क्षेत्रों में नेल्सन मंडेला, प्रिंस चार्ल्स जैसे बहु-प्रतिष्ठित लोगों को दिया जा चुका है |
इस मौके पर डीएलएफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश ओहरी के साथ अमेठी की एमएलए गरिमा सिंह व अमेठी के ही शाही परिवार के अनंत विक्रम सिंह व शाम्भवी सिंह, विराज मोहन, गोपाल अगरवाल व रजनीश चोपड़ा के साथ साथ शहर व आस-पास के कई अहम् लोग अतिथि के तौर पर मौजूद थे |