अलायंस क्लब इंटरनेशनल के बैनर तले चिकित्सा शिविर का आयोजन
अलायंस क्लब इंटरनेशनल के बैनर तले चिकित्सा शिविर का आयोजन
*लखनऊ* अलायंस क्लब इंटरनेशनल के बैनर तले, जो सामाजिक विकास, स्वास्थ्य, व्यक्तिगत विकास, वृक्षारोपण, निराश्रित और वृद्ध लोगों की देखभाल को बढ़ावा देने के लिए वी केयर के मुख्य आदर्श वाक्य के साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल है, अन्वेषण क्लब, डिस्ट्रिक्ट 102 लखनऊ ने कन्याओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक परियोजना में अपने प्रयास समर्पित किए हैं। आयरन की कमी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 10 अगस्त 2024 को हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सुभाष मार्ग, लखनऊ में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, ताकि युवावस्था और वयसन्धि के समय लड़कियों में कम हीमोग्लोबिन की समस्या का समाधान किया जा सके। इस पद्धति में हीमोग्लोबिन, रक्त समूह और थायराइड के लिए छात्रा का रक्त परीक्षण शामिल था। ऐसे 2 और शिविर होंगे, जो हीमोग्लोबिन के संबंध में कन्या के विकास और पोषण सूचकांक का निरीक्षण करने के लिए 3 महीने के (लगभग) अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे। प्रादित्य फाउंडेशन और सुहासिनी ग्रुप, जो समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा में कार्यरत हैं ने इस अभियान में शामिल होकर जरूरत की दवाइयों से सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन अलाय संजीव कुमार भटनागर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जिला 102 लखनऊ के मार्गदर्शन में अलाय सीमा रस्तोगी, अलाय सीमा भटनागर अलाय बी पी जायसवाल, अलाय सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं अलाय बृजेन्द्र रस्तोगी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अलाय प्रियंका दीक्षित एमसीसीउत्तर ने गतिविधियों की – अपर्णा त्रिपाठी . अध्यक्षता की। प्रधानाचार्या डॉ, प्रबंधक श्री कृष्णजीवन रस्तोगी एवं संपूर्ण विद्यालय टीम का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा और इस नवाचार के लिए अलायंस क्लब इंटरनेशनल को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन पौधरोपण से हुआ|