उत्तर प्रदेश
अवैध रूप से चल रहा था पटाखे की फैक्ट्री
रिपोर्ट माधव प्रसाद
बस्ती – परशुरामपुर थाना के अंतर्गत नन्दनगर गांव में 3/11/2018 लगभग 2:30 PM बजे सूचना पर पहुंचे हरैया के उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी और परशरामपुर के प्रभारी निरीक्षक ने अवैध रूप से चला रहे पटाखे की फैक्ट्री छापा मारकर सीज कर दिया और दो लोग को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही भी की !