उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
आखिर वन विभाग की जाल में फंसा मगरमच्छ,बीते पांच दिनों से पूरे गांव में था देहशत का माहौल
सुब्हान शेख की विशेष रिपोर्ट
रूदौली(खैरी)– विकासखंड रूदौली के अंतर्गत हलीमनगर न्यायपंचायत के खैरी गांव में लगभग चार दिन पूर्व बाढ़ द्वारा तालाब में आये मगरमच्छ को वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है।वन विभाग के बीट प्रभारी एकलाख अहमद जी व वीरेंद्र तिवारी जी ने बताया कि तालाब में जलकुम्भी एवम गंदगी के वजह से मगरमच्छ को पकड़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।मगरमच्छ पकड़ में आने के बाद आज सभी गांव वालों ने चैन की सांस ले है।बीते चार दिनों से गांव में बच्चे व महिलाएं घर के अंदर कैद रहने पर विवश थी।