आधुनिक एक्सपीरिएंस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध उत्पादों से रूबरू करयेगा मिडमार्क
रिपोर्ट आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ, 22 जून, 2018ः पिछले 67 सालों से पेशेन्ट पॉज़िशनिंग उपकरणों में अग्रणी
मिडमार्क (इण्डिया) ने आज अपने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स मेडी फ्रैंड्स
सेल्स एण्ड सर्विस कोरपोरेशन के साथ साझेदारी में लखनऊ में अपने आधुनिक
एक्सपीरिएंस सेंटर का लॉन्च किया। सेंटर में बैरियर फ्रीन्न् ओपीडी रूम,
अस्पताल के आधुनिक बैड्स और मेडिकल फर्नीचर का प्रदर्शन किया जाएगा। उपभोक्ता
सेंटर में मौजूद विशेषज्ञों के साथ उपलब्ध उत्पादों और सेवाओं के बारे मे
चर्चा कर सकेंगे। श्री सुमित अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, मिडमार्क (इण्डिया)
प्रा लिमिटेड तथा श्री विजय गायकवाड़, जनरल मैनेजर- सेल्स, इंटरनेशनल बिज़नेस
एण्ड मार्केटिंग, मिडमार्क (इण्डिया) प्रा लिमिटेड ने आधुनिक एक्सपीरिएंस
सेंटर का उद्घाटन किया।
नया एक्सपीरिएंस सेंटर ओपीडी, आईसीयू, वार्ड केयर, ओंकोलोजी, डायलिसिस,
डिजिटल डायग्नॉस्टिक्स एवं होमकेयर के क्षेत्र में विश्वस्तरीय गुणवत्ता की
आधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित करेगा। मरीज़ की सुरक्षा एवं आराम, मरीज़ की देखभाल
करने वाले की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन तकनीकों में कई आधुनिक फीचर्स
शामिल किए गए हैं। इन तकनीकों के माध्यम से कंपनी चिकित्सकीय कार्यस्थल की
दक्षता बढ़ाने तथा मरीज़ एवं उसके देखभाल करने वाले व्यक्ति को बेहतर सेवाओं का
अनुभव प्रदान करने हेतू तत्पर है।
इस मौके पर श्री सुमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘मिडमार्क (इण्डिया) ऐसे अर्थपूर्ण
इनोवेशन्स पेश करती है जो मरीज़ को बेहतर आराम और सुविधा प्रदान कर सकें; साथ
ही उन्हें बेहतर परिणाम भी दे सकें। मिडमार्क (इण्डिया) एक्सपीरिएंस सेंटर इसी
प्रतिबद्धता के साथ अपने प्रयासों को जारी रखता है। हम चाहते हैं कि हमारे
उपभोक्ता हमारे उत्पादों को छूकर महसूस करें तथा हमारे विशेषज्ञों के सथ
बातचीत कर इनके बारे में जानकारी पा सकें। हम लखनऊ के कुछ मुख्य अस्पतालों के
साथ साझेदारी के लिए भी काम कर रहे हैं। भारत सरकार ने देश भर के अस्पतालों
में चिकित्सा सेवाओं की सुलभता में सुधार लाने का दृष्टिकोण तय किया है। नई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के अनुसार अगले दस सालों में 1.8 मिलियन अतिरिक्त
बैड्स की योजना भी बनाई गई है।’’
कंपनी चार मुख्य कारोबार क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों का संचालन करती हैः
मेडिकल फर्नीचर (अस्पताल के बैड और ओपीडी स्पेस सहित), डायग्नॉस्टिक्स,
होमकेयर और कौशल विकास (स्किल डेवलपमेन्ट)। अस्पताल के बैड्स में आधुनिक
समाधानों के अलावा मिडमार्क (इण्डिया) उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं
उपलब्ध कराने हेतू प्रतिबद्ध है।