उत्तर प्रदेशलखनऊ

आयुषी खुराना और भरत अहलावत ने राजधानी में अपने नए शो ‘जाने अनजाने हम मिले‘ का किया प्रमोशन, उठाया स्थानीय ज़ायके और स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ

आयुषी खुराना और भरत अहलावत ने राजधानी में अपने नए शो ‘जाने अनजाने हम मिले‘ का किया प्रमोशन, उठाया स्थानीय ज़ायके और स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ

लखनऊ। शहर के मेहमान बने एक्टर आयुषी खुराना और भरत अहलावत ने राजधानी में अपने नए शो ‘जाने अनजाने हम मिले‘ का आज प्रमोशन किया और स्थानीय ज़ायके और स्ट्रीट शॉपिंग का लुत्फ भी लिया। हाल में ज़ी टीवी का लॉन्च हुआ फिक्शन शो – जाने अनजाने हम मिले – अपनी दिलचस्प कहानी के चलते सुर्खियों में है। यह शो रीत और राघव का सफर दिखाता है, जो शादी की एक प्राचीन परंपरा ‘आटा साटा‘ का हिस्सा बनते हैं। इस रिवाज़ को ज्यादा नहीं जाना जाता है लेकिन ये परंपरा राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में आज भी प्रचलित है। इस रस्म में एक परिवार की बेटी का विवाह दूसरे परिवार में होता है, जबकि उस दूल्हे की बहन का विवाह दुल्हन के भाई से होता है। इस प्रकार, दोनों परिवार एक गहरे और आपसी रिश्ते में बंध जाते हैं, जहां दोनों परिवारों की खुशियां एक-दूसरे पर निर्भर होती हैं।
ज़ी टीवी का नया शो ‘जाने अनजाने हम मिले‘ ऐसे रिश्तों की उलझनों को बारीकी से सामने लाता है जो आटा साटा विवाह से जुड़े होते हैं। सोमवार से शुक्रवार रात साढे़ नौ बजे प्रसारित इस शो में दो दिलचस्प किरदारों, रीत और राघव, को पेश किया गया है। रीत, जिसे आयुषी खुराना निभा रही हैं, ग्वालियर की एक कड़े उसूलों वाली आत्मनिर्भर पत्रकार हैं, जो समाज की स्थापित परंपराओं को चुनौती देती हैं। वो प्यार के लिए नहीं बल्कि अपने भाई के भविष्य की खातिर आटा साटा के इस रिश्ते में बंधने को तैयार होती है।

रीत के अपोजिट हैं राघव, जिनका किरदार भरत अहलावत निभा रहे हैं। राघव एक सफल कंस्ट्रक्शन बिज़नेस चलाते हैं जो अपनी बहन उन्नति से बेहद प्यार करते हैं। वो अपनी बहन का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए ‘आटा साटा‘ की परंपरा को अपनाने का फैसला करते हैं और रीत से शादी का प्रस्ताव रखते हैं। इस तरह, रीत एक तरह से उनकी बहन की सुरक्षा की गारंटी बन जाती हैं, ताकि उन्नति की शादीशुदा ज़िंदगी में कोई परेशानी आने पर रीत को उसकी जवाबदारी लेनी पड़े। ‘जाने अनजान हम मिले’ शो के मुख्य कलाकार – आयुषी खुराना और भरत अहलावत नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। उन्होंने शहर की कुछ मशहूर जगहों का दौरा किया, फैंस से मिले, लोकल खाने का स्वाद चखा और अपनी उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया।
आयुषी ने कहा, ‘‘लखनऊ आकर ‘जाने अनजाने हम मिले’ का प्रमोशन करने का एक अलग ही अनुभव था। साथ ही, यहां की चाट का स्वाद लेना और मां के लिए चिकनकारी कुर्ते लेना भी बहुत मजेदार अनुभव रहा। यहां के लोगों की गर्मजोशी और इस शहर की संस्कृति ने मेरा दिल छू लिया। जहां तक इस शो और मेरे किरदार का सवाल है, तो मैं बताना चाहूंगी कि रीत का रोल मेरे लिए खास है क्योंकि वो मेरे जैसी ही है – जो अपने परिवार का नेतृत्व करना और उनसे दिल से प्यार करना जानती है। मुझे यकीन है कि रीत के सफर के हर उतार-चढ़ाव में दर्शक उसे बहुत प्यार देंगे!‘‘
इसी तरह भरत ने कहा, ‘‘आयुषी के साथ लखनऊ आकर अपने नए शो का प्रमोशन करना एक बेहतरीन अनुभव था। हमें यहां की मीडिया से मिलने और शानदार खानों का स्वाद लेने का मौका मिला। अपने फैंस से मिलकर उनसे इस शो के बारे में बात करना वाकई यादगार रहा। राघव का किरदार निभाना मेरे लिए एक दिलकश एहसास है। इस किरदार ने मुझे रिश्तों की गहराइयों में झांकने का मौका दिया है, और अब मुझे उस वक्त का बेसब्री से इंतज़ार है जब सारे दर्शक मेरे साथ इस सफर में शामिल होंगे। शो की कहानी में कई गहरे रिश्ते और जज़्बात हैं, और मैं इसे सभी के साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं!‘‘

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button