इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी राजीव गाँधी की देन- तारिक रुदौलवी
रिपोर्ट नवाब आरज़ू
रुदौली| भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर संगठन मंत्री तारिक रुदौलवी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रुदौली स्थित नगर पालिका शहीद स्मारक पार्क में राजीव गांधी जी के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कांग्रेस के नगर संगठन मंत्री तारिक ने कहा की आज हम लोग यहां एकत्र होकर राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने अपने देश नहीं विदेशों में भी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का परचम फहराया है। देश के कोने-कोने तक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी राजीव गाँधी ने ही पहुंचाई थी। जिसका लाभ आधुनिक पीढ़ी के साथ सभी लोग रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कारीब करनी ने कहा की देश को आधुनिक स्तर तक पहुंचाने वाले राजीव गांधी ही थे। आम आदमी से दफ्तरों तक कंप्यूटर पहुचाने वाले राजीव गांधी ही थे। हम ऐसे नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर कारीब करनी ,इरफान खान ,तारिक़ रूदौलवी, राकेश बंसल ,नविल खान ,अतीकुर्रहमान ,शिव प्रकाश ,सरफ़राज़ ,राशिद खान ,काशान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।