रूदौली।आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर खुर्द शिक्षा क्षेत्र-रुदौली में वार्षिकोत्सव एवम शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रुदौली के खंड शिक्षा अधिकारी जनाब सरताज अहमद,और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री नीलमणि त्रिपाठी शामिल हुए।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वहीं व्यस्तता की वजह से कार्यक्रम में नही पहुँच सके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली के विधायक माननीय रामचंद्र यादव ने दूरभाष से संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे परिषदीय शिक्षा का कायाकल्प हो गया है,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में विगत एक वर्ष से जब से योगी सरकार आयी है तब से बढ़ोतरी हुई है और ऐसे आयोजनों से बच्चों के मनोबल में बहुत वृद्धि होती है,साथ ही उन्होंने सेवानृवित्त हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मातापाल जी को बधाई दी और उनके स्वस्थ रहने की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानृवित्त नही होता बल्कि वह आजीवन समाज की भलाई के लिए काम करता रहता है।उन्होंने कहानी के माध्यम से अविभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित किया और सब पढ़ें-सब बढ़ें का संदेश दिया।खंड शिक्षा अधिकारी सरताज अहमद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के अद्यापको ने रुदौली में कीर्तिमान स्थापित किया है और बिभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर मिशाल कायम की है,साथ ही उन्होंने सेवानृवित्त हुए प्रधानाध्यापक मातापाल जी को कूलर प्रदान कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा है उन्होंने कहा कि गुरु व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है और उसके जीवन का निर्माण करता है।उन्होंने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंसा की। कार्यक्रम का सफल आयोजन जूनियर शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष/इ.प्र.अ. अफजाल अख्तर और उपाध्यक्ष संजय वर्मा ने किया।संचालन मया ब्लॉक के कोषाध्यक्ष शमसाद अहमद ने किया।विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाँ बांध दिया।विद्यालय के मेधावी बच्चों को मेडल और पुरस्कार से अतिथियों ने पुरस्कृत किया।न्याय पंचायत के कई शिक्षको ने भी स्मृति चिन्ह से सेवानृवित्त हुए मातापाल को सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष *राजकुमार शर्मा सेवानृवित्त शिक्षक अरविंद जी, देवेंद्र चरन खरे,शिक्षक नेता अशोक यादव,आलोकेश रंजन,मो तौकीर,वृजेश मौर्या,ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, सहित बहुत से ग्रामवासी शामिल हुए।