एमएसजी फाउंडेशन ने समाज सेवी वक़ार रिज़वी की याद में किया आयोजन
एमएसजी फाउंडेशन ने समाज सेवी वक़ार रिज़वी की याद में किया आयोजन
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को कॉपी किताबें,बिस्किट और फल वितरित किए गए
वक़ार रिज़वी आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं: संजय शर्मा
लखनऊ। एमएसजी फाउंडेशन ने समाजसेवी और पत्रकार वक़ार रिज़वी की याद में एक शाम वक़ार रिज़वी के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संजय शर्मा (सम्पादक 4 पी. एम.) मुख्य संरक्षक अब्दुल वहीद, मुख्य समंवयक समरीन सिद्दीकी,अंबर अली खान,अवंतिका बाजपेयी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहीं।संजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।उन्होंने आज ऐसे व्यक्ति वक़ार रिज़वी के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जो हमेशा लोगों के लिए मार्गदर्शक रहे। जिसने हर मौके पर सभी वर्ग सभी तबके के लोगों को आगे बढ़ाया।इस अवसर पर अब्दुल वहीद ने कहा कि हम सबको जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।श्री वहीद ने मलिन बस्ती के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा वो देश का भविष्य है।उन्हे पढ़ लिखकर आगे बढ़ना है।सब बच्चे मेहनत करके देश का नाम रोशन करें।इस मौके पर एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को किताबें कॉपी , पेंसिल रबर एवं दालमोट बिस्किट और फल वितरण किये गए।यह कार्यक्रम डी आर वी इंटर कॉलेज संजय गांधी पुरम फैजाबाद रोड पर किया गया।
इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा सरताज आलम, प्रभियोत कौर, अंशिका पांडे, ऋषि रावत, नासिर अली, रौशनी तिवारी, काज़िम रज़ा, मुकेश मिश्रा, प्रेम चंद्र यादव को सम्मानित भी किया गया।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से इमरान अली, आलम रिज़वी, रहबर हुसैन, अतहर अब्बास, साहिल मिर्ज़ा, राहिल मिर्जा, इमरान रज़ा, हसन रज़ा, निखिल शाह आदि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मोहम्मद सादिक ने सबका धन्यवाद किया।