एयरटेल ने 6 विधार्थीओ को छात्रवृत्ति प्रदान की
अनमोलरत्न / नवरत्न लिटिल स्टार्स छात्रवृत्ति एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर / रिटेल इंगेजमेंट प्रोग्राम का एक हिस्सा है
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 28 विधार्थीओ को बारह हजार रूपये की छात्रवृत्ति एयरटेल ने प्रदान की
वरिष्ठ छायाकार आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ । भारतीय एयरटेल (“एयरटेल), भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने बरेली क्षेत्र के 6 विधार्थीओ को छात्रवृत्ति प्रदान की है। एयरटेल के रिटेल पार्टनर्स – अनमोलरत्न / नवरत्न लिटिल स्टार्स स्कॉलरशिप रिटेलर व डिस्ट्रीब्यूटर भागीदारों के बच्चों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्कल में 28 विधार्थीओ को छात्रवृत्ति दी गई जिनमें से 12 छात्राएं थी। प्रत्येक छात्रवृत्ति विजेता के अभिभावकों को 12,000 रुपए (बारह हजार रुपए) छात्रवृत्ति के रूप में दिए गए।
ये पुरस्कार भारती एयरटेल के यूपी पश्चिम व उत्तराखंड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री अनुपम अरोड़ा तथा बरेली जोन के जोनल बिजनेस मैनेजर श्री अनुराग अशोक द्वारा दिया गया।
अनमोलरत्न/नवरत्न लिटिल स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत, एयरटेल अनमोलरत्न डिस्ट्रिब्यूटर्स /नवरत्न रिटेल पार्टनर्स से अनुरोध किया गया था कि वे खुद को नामित करें व अपने बच्चों के पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के परिणाम व पिछले सत्र के ग्रेड /अंको का विवरण साझा करें। रिटेल पार्टनर्स के योग्य बच्चों को पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार चयनित किया गया।
बरेली क्षेत्र के 6 विधार्थीओ जिनमें से तनिष अग्रवाल (इस्टा सेलफोन), राधिका आहूजा (एस वी इंटरप्राइस), महीप सिंह (ए एम आई इंटरप्राइस), ऋषिका माहेश्वरी (शैलेंद्र कुमार माहेश्वरी), गर्वित सुयाल (सुयाल कम्युनिकेशन) व मुस्कान अनेजा (अनेजा मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन) को छात्रवृत्ति दी गई।