उत्तर प्रदेश
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्ट -सज्जाद बाकर
लखनऊ।इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शादी-समारोह में घुस कर दुल्हनों के जेवर व नगदी उड़ाने वाली महिला सबीना को किया गिरफ्तार,
पारा निवासी महिला सबीना के पास से चोरी किये गए करीब 8 लाख के जेवर और 40 हजार रुपये नगद बरामद,
पुलिस के हत्थे चढ़ी सबीना ने 25 जून को राजस्टेट गेस्ट हाउस (लान) में आयोजित शादी-समारोह से उड़ाए थे दुल्हन के जेवर व नदगी।