नेता हो तो ऐसा ? कांग्रेस के तेज़ तर्रार नेता तारिक के प्रयास से वॉटर सप्लाई हुई चालू
रूदौली। कई दिनों से बाधित चल रही रूदौली की वाटर सप्लाई तारिक रदौलवी के प्रयास से चालू हुई। तारिक ने बताया कि वाटर सप्लाई खराब होने से कस्बे वासी बेहद परेशान थे इस बात से हमे आज डॉ नज़ीर अब्बास ने अवगत करवाया ।
जब इसकी सूचना तारिक को हुई तो तारिक ने इस बात को बहुत संजीदगी से लेते हुए जैसे ही एसडीम रूदौली से को दूरभाष पर इस समस्या से अवगत करवाया तो एसडीम रूदौली ने तत्काल प्रभाव से यह काम नगर पालिका से फ़ौरन करने को कहां इसके लिये सपेशल टीम भी तत्काल फ़ैज़ाबाद से बुलवाई गई और लग भग दोपहर में ही यह काम पूरा हो गया बताते चले इस वक़्त मोहर्रम के त्योहार के मद्दे नज़र पानी और साफ सफाई की बेहद ज़रूरत है।
और तारिक ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ मोहर्रम को देखते हुए आप लोग खास खयाल करेंगे ताकी अक़ीदत मंदों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो हम लोग अज़ादारों के साथ है कोई क़िस्म की दिक्कत आती है तो आप लोग हमें तुरन्त सूचना दे सकते है मैं हमेशा आपके अच्छे कामो के साथ हूँ ।