उत्तर प्रदेश
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहे वाहनों को मुख्यमंत्री कल 22 अगस्त को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 22 अगस्त, 2018 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहे वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केरल राज्य में भीषण वर्षा और बाढ़ से प्रभावित जनता की सहायता के लिए राहत सामग्री एवं औषधियां भेजने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देशों के क्रम में केरल राज्य के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।