उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
रिपोर्ट-डाक्टर शब्बीर
रूदौली फ़ैज़ाबाद :- रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली अंतर्गत ग्राम सरायं मुग़ल में कच्छा 12 की छात्रा कोमल पुत्री राम भोला ने किसी वजह से नाराज होकर पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली बताया जाता है कि छात्रा हाजी अमानत अली इंटर कालेज रुदौली की कक्षा बारह की छात्रा थी।
कोतवल जयवीर सिंह का बयान
इस सम्बंध कोतवाल जयवीर सिंह ने बताया कि कोमल पुत्री राम भोला जो रुदौली के हाजी अमानत अली इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा थी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, शव को पीएम के भेज दिया गया है। छात्रा के आत्म हत्या के कारणों की जांच पुलिस द्दारा की जा रही है।