उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
जुलूसे मोहम्मदी में हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष व भाजपा युवा नेता ने लगाई चाय की सबील
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट की रिपोर्ट
भेलसर(फैजाबाद)नगर के मोहल्ला टेढ़ी बाजार में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर व जुलूसे मोहम्मदी के मौके पर टेढ़ी बाजार में शरीक लोगो को कश्मीरी चाय की व्यवस्था की गयी।इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार वैश्य,नगर मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता,युवा भाजपा नेता सानू मुस्तफा,फराज अहमद,अनस अहमद,समीर अहमद,मोहम्मद खालिद,फरीद अहमद आदि सहित अन्य लोग उपस्थति थे।