टीम एजी द्वारा निराश्रित मृतक परिवार को पहुंचाई गई मदद
![](http://www.reportercoverage.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250107_203601.jpg)
टीम एजी द्वारा निराश्रित मृतक परिवार को पहुंचाई गई मदद
लखनऊ – नीशू वेलफेयर फाउंडेशन एवं मां गायत्री जन सेवा संस्थान ने जनमानस के सहयोग से निराश्रित परिवार को संस्था द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्र में मदद पहुंचाई जा रही है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज में अलग-अलग तरह से रहकर जीवन यापन कर रहे लोगो में जो गरीब व असहाय हैं उनकी यथाशक्ति संस्था द्वारा मदद दी जा रही है उसी क्रम में आज एक परिवार में 20 वर्षीय इकलौते बेटे की मृत्यु 31 दिसंबर को हो गई थी जनमानस के सहयोग से परिवार ने बेटे का अंतिम संस्कार किया। मृतक के पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है और घर में मां पांच बेटियों के साथ रहती हैं जो घर का झाड़ू पोछा करके बच्चों का पालन पोषण कर परिवार चलाती हैं। आज शकुंतला यूनिवर्सिटी के पास मृतक परिवार के घर पहुंचकर *गुंजन वर्मा,अरुण प्रताप सिंह* के द्वारा दो महीने का संपूर्ण राशन,परिवार के सभी सदस्यों को कपड़े,कंबल, स्वेटर और दो महीने का राशन दिया गया। इस सामाजिक कार्य में विशेष सहयोग क्षत्रिय समाज के नेता सूर्यपाल सिंह,पंडित अनुराग मिश्रा, शास्त्री,संगीता सिंह शाक्य,मो इमरान खान,लोकगायिका नूतन पाण्डेय,तृप्ति पांडे,आकाश शर्मा,किरण फाऊंडेशन विशाल श्रीवास्तव,रोली सिंह,प्रखर सिंह,विद्याभूषण सोनी,उमा सिंह लोगो ने योगदान दिया। इस अवसर पर समाजसेविका जनकदुलारी मौर्य उपस्थित रही। दोनों समाजसेवी संस्था द्वारा समय समय पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी में मदद,गरीबों को इलाज में मदद,गरीब बच्चों की फीस वा किताब कॉपी उपलब्ध कराना, व्हीलचेयर उपलब्ध कराना,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निःशुल्क सिलाई सेंटर संचालित कर सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती हैं। **संस्था द्वारा अब तक 231 गरीब बेटियों के विवाह में मदद पहुंचाई जा चुकी है।* संस्था के उद्देश्य *हमारा यही प्रयास,कोई लौटे न निराश*।