डा. नितिन बंसल गोंडा के नए डीएम
गोंडा।(आरएनएस ) 2009 बैच के युवा आईएएस अधिकारी डा. नितिन बंसल गोंडा के नए जिलाधिकारी बनाये गए हैं। पंजाब प्रांत में भटिंडा के मूल निवासी डा. बंसल ने एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विस में आए। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में करीब दो वर्ष के प्रशिक्षण के उपरांत कानपुर नगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट बने। इसके बाद प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभाला। सपा सरकार में 9 फरवरी 2013 को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया किन्तु उसी दिन यह आदेश संशोधित होकर कानपुर देहात का जिलाधिकारी बना दिया गया। बाद में वह इटावा और मथुरा के जिलाधिकारी भी रहे। इसी बीच उन्हें विशेष सचिव सिंचाई तथा मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भी काम करने का अवसर मिला। 29 जून 2017 से वह प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में नगर आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सम्भालते हुए काशी को स्मार्ट सिटी बनाने के मिशन में लगे थे।