डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन *जनपद शाखा लखनऊ का अवैध चुनाव हुआ स्थगित, महानिदेशक ने दिये जाँच के आदेश
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन *जनपद शाखा लखनऊ का अवैध चुनाव हुआ स्थगित, महानिदेशक ने दिये जाँच के आदेश
लखनऊ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला शाखा के दुबारा होने जा रहे चुनाव को वर्तमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष की शिकायत पर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डाॅ रतन पाल सिंह सुमन द्वारा पत्र और सलंनक अभिलेखों को देखते हुए दिनांक 11-1-25 को होने वाले चुनाव को तत्काल स्थागित करते हुए अपर निदेशक लखनऊ मंडल लखनऊ को उच्च स्तरीय जाॅच के आदेश दिये है। वर्तमान कार्यकारिणी और सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे सत्य पर जीत बताया है। जिला मंत्री कपिल ने बताया की प्रदेश कार्यकारिणी की मनमानी और तानाशाही पर रोक लगाने पर पहला कदम है। जिले के सम्मानित सदस्यों के भावनाओं के अनुरूप ही महानिदेशक का स्थागन आदेश आया है। सभी में खुशी की लहर है।
*जिला मंत्री कपिल वर्मा डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ ।*