दहेज उत्पीड़न में पति सहित कई के खिलाफ दर्ज मुक़दमे में ससुर गिरफ़्तार
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर फ़ैज़ाबाद:;—मवई थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी महिला आरिफ खातून ने पति सहित कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने आज मुख्य आरोपी फ़िरोज़ खान के पिता शब्बीर खान को मुखबिर की सूचना पर ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भैसौली गांव निवासिनी श्रीमती आरफा बानो पुत्री नुरुल्ला की शादी चार साल पहले 2014 में हुई थी।
शादी के बाद आरफा अपने ससुराल आई।आरिफा का कहना है कि ससुरालीजनों को दहेज में नकदी व मोटरसाइकिल सहित अन्य तमाम सामान दिया गया था लेकिन उसके बावजूद ससुराली जन चारपहिया वाहन कार की मांग कर रहे हैं,और न देने पर आए दिन मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही साथ घर से मारपीट कर निकालने की धमकी भी देते है।बुधवार को पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में पति फिरोज खान, सास सवीतुन निशा, ननद जरीना व आफरीन, और ससुर शब्बीर खान तथा देवर सलमान समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
थानाध्यक्ष मिथेलश कुमार श्रीवास्तव का बयान
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक आरोपी हुई है शेष की गिरफ्तारी के लिए छापे मारी चल रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।