दो पहिया वाहन चालकों में मचा हड़कम्प,भेलसर चौराहा व शुजागंज चौकी पर चला चेकिंग अभियान
भेलसर चौकी में 20 चालान 2 सीज़ व शुजागंज में 15 चालान 3 सीज दो पहिया वाहनो का हुआ चालान
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
भेलसर- रूदाैली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भेलसर चौराहे व शुजागंज चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। भेलसर चौकी में उपनिरीक्षक रणजीत सिंह व शुजागंज में चौकी प्रभारी राजेश मिश्र के नेतृत्व में दुपहिया वाहनाें का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई। गाड़ी का कागज, हेलमेट, लाइसेंस ,बुलेट आदि जांच की गयी।
कई गाड़ियों की जांच की गयी जिसमें बाइक चालको के कागजात ना पूरा होने पर भेलसर चौराहे पर 20 वाहनों का चालान व 2 वाहन सीज़ की गई वही शुजागंज चौकी में 15 वाहनो का चालान किया गया।एवं 3 सीज सघन वाहन चेकिंग अभियान से बीना हेलमेट व बिना कागजात के गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया।
भेलसर चौराहे पर चौकी के उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,एस आई सुनील कुमार, दानवीर सिंह,अनिल यादव,सिद्धान्त आर्य,ऋषि मुनि,कादिर व शुजागंज में चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा, एस आई सिराजउद्दीन, एस आईं अभिनाश प्रताप सिंह कॉस्टेबल मोहम्मद याकूब ,लवकुश चौहान के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दे कि एसएसपी के सक्रियता बरतने के निर्देश के बाद चेकिंग अभियान के चलते खासा बदलाव देखा गया है।