उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो माधव प्रसाद सिकंदरपुर बस्ती
बस्ती।बस्ती के दुबौलिया थाना अन्तर्गत में सूदीपुर-सांड़पुर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया है। रमना तौफिर निवासी शिवम राजभर (18) शुक्रवार की रात बाइक लेकर विशेषरगंज जा रहा था। गोंडा के दुर्जनपुर सांचा रप्ती निवासी दीपक भी किसी रिश्तेदार के घर बाइक से जा रहे थे। दोनों के बीच सूदीपुर-सांड़पुर मार्ग पर आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल अयोध्या भेजा। सिर में गंभीर चोट आने से शिवम की मौत हो गई, जबकि दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।