उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
जुलूसे मोहम्मदी में दिखी तिरंगे की झलक
रुदौली नगर में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत (जन्मदिन) को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर मंगलवार की रात नगर को सड़कों से लेकर गलियों तक को दुल्हन की तरह सजाया गया, नगर में रातभर बाहर से मीलाद में शिरकत करने वा सजावट देखने वालों की भारी भीड़ रही, इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक वा सामाजिक संगठनों एवं व्यपारियों की ओर से खाने पीने के निःशुल्क सैकड़ो स्टाल लगाए गए, गत वर्षों की तरह अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के बैनर तले नवाब बाजार चौराहे पर रातभर तक़रीरी प्रोग्राम हुआ जिसमें बाहर से आने वाले शायरों वा ओलमाओ ने शिरकत की!
दूसरे दिन शहर की दर्जनों अंजुमनों वा मदरसों द्वारा जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया जो अपने परंपरागत मार्ग से होकर निकला जिसमे स्थानीय शायरों के साथ साथ बाहर से आने वाले शायरों ने कलाम पेश किए, अंजुमन शाने शैखुल आलम, अंजुमन मोहम्मदी समेत दूसरी अंजुमनों के जुलूस में ईद मिलादुन्नबी के झंडो के साथ तिरंगा भी शान से लहराता हुआ दिखाई दिया, इस मोके पर रुदौली नगर के जागरूक युवा वा समाजसेवी एखलाक राजा ने बताया कि सजावट वा जुलूस के सभी कार्यक्रमो का शांतिपूर्वक समापन हुआ, उन्होंने स्थानीय प्रशासन समेत शांति व्यवस्था में सहयोग करने वाले ज़िम्मेदारों को काबिले मुबारकबाद बताया!