धूम-धाम से हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
धूम-धाम से हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद सिकंदरपुर
बस्ती:-थाना परसरामपुर के अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर आज अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमाओ का हुआ विसर्जन,
मूर्तियां काली मंदिर से चलकर सिकंदरपुर बाजार में प्रवेश किया जूनियर हाईस्कूल होते हुए परसरामपुर से कटरा मार्ग में मूर्तिया प्रवेश की, बाजे गाजे के साथ अबीर, गुलाल, उड़ाते, नाचते गाते भक्त गण नजर आए
10 दिनों तक बाजारों, गांवो में गणेश बप्पा की धूम मची रही,
समय के साथ यह पर्व विशाल रूप लेता जा रहा है हर क्षेत्र में गलियों और सड़कों पर बप्पा गणेश के विशाल पंडाल सजे रहे
जहां प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित होते रहे।
कई ग्रामों की मूर्तियां मिलकर के हैदराबाद होते हुए बस्ती सीमा पार कर गोंडा सीमा में प्रवेश करते हुए अयोध्या के लिए आगे मूर्तियां बढ गयी।
इस विशाल विसर्जन यात्रा में बलराम गुप्ता,मुकेश कुमार,संध्या मद्धेशिया, बसंत लाल निषाद, अजय गुप्ता, मुलायम गुप्ता,
एवं माताएं, बहने आदि ग्राम के सम्मानित जनता मिलकर विशाल विसर्जन यात्रा को सफल बनाया ।