उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
नागरिकों को हर सम्भव सुरक्षा दिलायेगे कोतवाल रूदौली
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
शुजागंज(फैज़ाबाद)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा शुजागंज में पैदल गस्त लगते हुए प्रभारी निरीक्षक रुदौली महोदय पुलिस बल के साथ शुजागंज बाजार में आज शाम लगभग चार बजे अपने दलबल के साथ कोतवाल विश्वनाथ यादव ने पैदल मार्च किया।उन्हों ने बताया कि नागरिको को हर सम्भव सुरक्षा दिलाई जाएगी।परन्तु नागरिको को भी कोई समस्या उतपन्न हो तो सबसे पहले क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी जाय।
जिससे की कही भी कोई बड़ी समस्या का रूप धारण न करले।पैदल मार्च फागोलो से होते हुए मानपुर मोड़ पर सम्पन्न हो गया।पैदल मार्च में रूदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव चौकी प्रभारी शुजागंज राजेश कुमार मिश्र एस आई सिराजुद्दीन खान एस आई अविनाश प्रताप सिंह व दर्जनों कांस्टेबल अवस्थित रहे।