नामदेव क्षत्रिय महासभा के द्वारा संत शिरोमणि नामदेव जी की 748 वी जयंती का हुआ आयोजन
विशेष संवाददाता जितेंद्र कुमार खन्ना
लखनऊ:-काकुत्स्थ,नामदेव क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के द्वारा संत शिरोमणि नामदेव जी की 748 वी जयंती का आयोजन बादशाह नगर रेलवे मनोरंजन संस्थान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव नगर विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि महेंद्र, प्रांतीय अध्यक्ष नामदेव समाज विकास परिषद उत्तर प्रदेश, राधे श्याम नामदेव प्रदेश सह संयोजक संगठन सहकारिता प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलाल नामदेव ने की। संयोजक व संचालन राकेश काकुत्स्थ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता आये। वक्ताओं ने नामदेव जी के संबंध में एवं समाज की ज्वलंत समस्याओं के विषय में प्रकाश डाला प्रमुख वक्ताओं मे पुष्कर नाथ गाजियाबाद श्रीपाल मैनपुरी, विश्राम, हीरालाल, मंजू सिंह रायबरेली से एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि संत शिरोमणि नामदेव जी का संपूर्ण जीवन ही देव तुल्य व अनुकरणीय था। सभी वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला व समाज ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया ।