पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी रुदौली की अध्यक्षता में सम्पन्न
किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो – सीओ रुदौली
रिपोर्ट मोहम्मद कलीम
रूदौली।सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने पीस कमेटी की बैठक का संचालन करते हुए लोगों से एहतियात के साथ मनाने की अपील की,उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह में न आये,साथ ही उन्होंने पालिकाध्यक्ष रुदौली से बक़रीद को लेकर साफ़ सफाई का विशेष ध्यान देने,गंदगी के लिए गड्ढे की व्यवस्था,कुर्बानी के बाद वेस्टेज के लिए गड्ढे की व्यवस्था की बात कही गई।सभासद इरफान खां ने कुर्बानी के वेस्टज की व्यवस्था,गंदे जानवरों को पाबंद करने की
व्यवस्था,पानी की व्यवस्था करने की बात कही।सभासद शिव प्रकाश कसौधन ने सफाई व्यवस्था की बात कही।पूर्व सभासद अनिल मिश्र ने बैठक में सभी वर्गों से मिलकर त्यौहार मनाने की बात कही।इस दौरान उन्होंने आगामी त्यौहार की बधाई दी।व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश गुप्त ने हमारी रुदौली गंगा जमुना तहज़ीब को क़ायम रखने की बात कही।
नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने एसडीएम रुदौली से कुर्बानी के बाद वेस्टज के लिए भूमि की व्यवस्था कराने की बात कही।उन्होंने कहा कि पालिका हर सम्भव मदद के लिए तैयार है।उन्होंने मीरापुर के मदरसे में बक़रीद के मौके पर कुर्बानी करने की परमिशन देने की बात कही।कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि खुले में कतई कुर्बानी नही होगी ।मलवा व वेस्टज के लिए जगह चिन्हित करने का आग्रह उन्होंने एसडीएम रुदौली/ईओ रुदौली से किया।सीओ रुदौली अमर सिंह ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है,
लेकिन किसी तरह का अफवाह फैलाने वालों को बख्शा भी नही जाएगा।प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी किसी भी स्तर पर नही किया जाए।गैर परम्परागत स्थानों पर भी कुर्बानी नही हो।कुर्बानी के वेस्टज को सही से ले जाये कही पर खून न दिखाई दे।सब्र बनाये रखे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे।उपजिलाधिकारी रुदौली/ईओ रुदौली टी पी वर्मा ने कहा कि आगामी त्यौहार पर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।
दूसरे समुदाय की भावनाओ का भी ध्यान रखे।आपको भी पता है जो पॉलीथिन प्रतिबंधित है,उसका भी प्रयोग न करें,अच्छी क्वालिटी की पॉलिथीन का प्रयोग करें।जो भी समस्याएं आई है उनका निराकरण किया जाएगा।किसी भी नई जगह कुर्बानी नही की जाएगी।इस दौरान मो हनीफ़, हिमांशु गर्ग,मो अफ़ज़ल,आशीष वैश्य,कुलदीप सोनकर सहित समस्त निरीक्षक व विद्युत विभाग से जे ई विकास पाल उपस्थित रहे।