पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन की शुरू हुई दो दिवसीय बैठक
रिपोर्ट- आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ 04 अप्रैल 2018। पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में आज पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन, लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय (04 व 05 अप्रैल) पी0एन0एम0 (स्थाई वार्ता तन्त्र) की बैठक का आयोजन किया जा रहा है ।
पहले दिन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों को, कार्यक्षेत्र तथा आवासीय परिक्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर उन्होने रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुगम एवं सहज बनाने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियांे से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। रेलवे कर्मचारी के हितो के लिए आप के सभी सुझाव आमंत्रित है।
इस अवसर पर एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के लखनऊ मण्डल के मंडल मंत्री ए.के. वर्मा ने मण्डल में संरक्षा कोटि के कर्मचारियों की नियुक्ति, एम.ए.सी.पी.एस पदोन्नति, कर्मचारी आवासों में पेयजल व्यवस्था, कार्य स्थान पर बेहतर सुविधा, रेलवे कालोनियों मे विद्युत व्यवस्था, वरीयता निर्धारण, बकाया भुगतान, स्थानंातरण, चिकित्सा सुविधा, सभी कार्यालय में महिला शौचालय की व्यवस्था, रोस्टर के अनुसार डियूटी, लार्जेस एवं मृतक आश्रित के अन्तर्गत होनी वाली भर्तियों से संबधित समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा की गयी । लखनऊ मण्डल के सहायक संयुक्त मंत्री संदीप कुमार, सहायक मण्डल मंत्री भृगुनाथ, मण्डल संगठन मंत्री अतीकुर्रहमान, मण्डल संगठन मंत्री एवं शाखा मंत्री जहीर अहमद, उपाध्यक्ष रामनगीना, शाखा मंत्री आर.एन.गर्ग, मो0 शाहिद अली, तथा प्रवीण कुमार, अनिल कुमार निरंजन, भगीरथी प्रजापति, श्रीमती सुषमा सिंह एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं नीतिगत समस्याओं पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को नवीन सुझाव प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(त0) एवं श्री मुकेश एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0) श्री गौरव गोविल तथा ंसमस्त शाखा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री डी.के.एस.चैहान ने किया ।