पूर्व ब्लाक प्रमुख ने किया फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
जिला संवाददाता फतेह खान
भेलसर(अयोध्या)पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मांगी चांदपुर पहुंचकर खिलाड़ियों के बीच फीता काट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।जहां खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखा।यही नहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख ने खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर कर अपने भी हाथ साफ किए।इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि क्रिकेट की लोक प्रियता पर आज के आधुनिक युग में युवाओं का ज्यादा ध्यान केंद्रित करती है और क्रिकेट जगत के सितारों द्दारा देश- विदेश और दुनिया के कोने कोने में अपने देश का परचम लहरा चुके हैं।पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी काफी सराहना की और खेल जगत में अपने साथ साथ अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभ कामनाएं दीं।उक्त अवसर पर पूर्व प्रधान राम सागर यादव,वरिष्ठ पत्रकार गंगा दिवेदी,अन्नू सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,विजय सिंह,कमलेश यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।