उत्तर प्रदेश
पूर्व विधायक दिलीप बर्मा ने तहसीलदार को जड़ा थप्पड़
बहराइच।पूर्व विधायक नानपारा दिलीप वर्मा एवं भाजपा विधायक के पति द्वारा जनसुनवाई करते समय तहसील कार्यालय में बैठे तहसीलदार मधुसूदन आर्या को अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर मारपीट की और दुर्व्यवहार करते हुए जान व माल की धमकी देते हुए चले गए एडीएम सुरेश कुमार तथा एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह ने बताया कि
तहसीलदार की तहरीर पर पूर्व विधायक आदि पर कार्य मे बाधा डालने ,मार पीट एससी एस टी एक्ट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करके जाँच की जा रही है
इस संबंध में तहरीर दोनों पक्षों की तरफ से दी गई है
आरोपी पूर्व विधायक दिलीप बर्मा के ऊपर धारा 323,332,352,504,506व 3(1)द3(1)धsc st act पंजीकृत किया गया है