प्रिंयका गांधी की राजनीतिक इंट्री पर रुदौली कांग्रेस कमेटी में जश्न का माहौल
तारिक रूदौलवी के कांग्रेस में आने के बाद से चौकाने वाले नतीजे दे रही है कांग्रेस
रिपोर्ट- अलीम कशिश
रूदौली(अयोध्या)
कल रुदौली कांग्रेस कमेटी की तरफ से आदरणीय प्रियंका गाँधी जी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर रुदौली कांग्रेस पार्टी की तरफ एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इज़हार की गया। यह कार्यक्रम पीसीसी सदस्य राकेश बंसल व पीसीसी सदस्त कारीब करनी व जिला संघठन मंत्री प्रभारी रुदौली नगर पालिका क्षेत्र तारिक रूदौलवी की तरफ से हुआ ।इस मौके पर ज़िला सचिव इरफान खान ,पीसीसी दयानद शुक्ला, नगर अध्यक्ष शिव प्रकाश ,ज़िला सचिव आशीष द्विवेदी ,ब्लॉक अध्यक्ष अतीकुर्रहमान सफ्फु ,ज्ञानचंद्र राजेश बंसल, राजन पांड्य, राशिद नबील,क़ामिल ,अरशद अआदिल, काशान, राशिद,माजिद, तालिब ,मोहम्मद सालिम, अबूबकर खान, साजिद खान, मोइन ,शावेज़ मुज्तबा खान आदि व ने मुबारकबाद व बधाई दी और सभी नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
तारिक रूदौलवी का कद बढाया जाए
वही रुदौली कमेटी के युवाओं ने तारिक रूदौलवी का कद बढ़ाये जाने के मांग भी की,,और कहा कि अब समय है कि तारिक रूदौलवी को बड़े पद से सम्मानित किया जाए।जब से तारिक रूदौलवी की कांग्रेस में इंट्री हुई है तब से क्षेत्रीय इलाकों में सियासी हलचल मची हुई है।
तारिक रूदौलवी ने कहा कि एक ही नाम है प्रियंका गांधी जी जिनके नारों से पूरा हिंदुस्तान गूंज रहा है हिंदुस्तान की जनता में एक नई रौशनी की उम्मीद जाग गई है राहुल जी इस चौका देने वाले फ़ैसले से हिदुस्तान की सियासत में एक अलग माहौल हो गया है कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी से झूम रहा है।