विद्युत कार्यालय सहायक संघ उत्तर प्रदेश ने जताया निजीकरण का विरोध
फ़ैज़ाबाद ब्युरो – साजिद हुसैन
फैजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा 5 जिलों तथा गोरखपुर वाराणसी मेरठ मुरादाबाद लखनऊ क्षेत्र की बिजली के निजीकरण का विरोध 19 तारीख से लगातार चल रहे हैं विरोध कार्यक्रम के आज सोमवार 2 अप्रैल को समस्त जिलों के जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन प्रेषित कर विरोध दर्ज कराने के क्रम में जनपद फैजाबाद के विद्युत कार्यालय सहायक संघ ने जनपद के समस्त विद्युत कार्यालय सहायकों की उपस्थिति में जिलाधिकारी महोदय की ओर से ज्ञापन लेने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट श्री छोटेलाल जी को जिला अध्यक्ष विद्युत कार्यालय सहायक संघ फैजाबाद श्री ओपी रावत द्वारा मुख्य अभियंता वितरण फैजाबाद क्षेत्र फैजाबाद के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निजी करण का निर्णय वापस लेने की मांग की गई है विरोध प्रदर्शन में श्री लाल चंद वर्मा जोनल अध्यक्ष मंडल सहायक इंद्र प्रताप वर्मा संजय वर्मा मंडल महामंत्री श्री सुदेश चक्रेश श्री कौशल किशोर शिव प्रसाद गुप्ता अरविंद यादव रमन स्वरूप श्रीवास्तव सहित शरद वर्मा अजीत फहीम जनपद फैजाबाद में विद्युत विभाग में कार्यरत समस्त कार्यालय सहायक मौजूद रहे और निजीकरण का विरोध किया गया।