उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
गन्ना लदी ट्राली में रोडवेज़ बस ने मारी टक्कर,बाल बाल बचे यात्री
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
रूदौली अयोध्या- राष्ट्रीय राज मार्ग पर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव ओवरब्रिज पर बलिया से लखनऊ जा रही बलिया डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार भोर में रौजागांव मिल गन्ना ले जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
जिससे रोडवेज़ बस के परखच्चे उड़ गए जबकि गन्ना लदी ट्राली पलट गई,हालांकि घटना में कोई भी हताहत नही हुआ।फोरलेन की एक लेन काफ़ी देर तक वनवे रही।सूचना पर पहुँची 100 नंबर की पुलिस ने हल्का इंचार्ज गुलाम रसूल की मदद से बड़ी मुश्किल से हाइवे से दोनों वाहनों को हटवाकर हाइवे को चालू करवाया।वही घटना होने के बाद बस चालक फ़रार हो गया।
उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि बलिया डिपो की बस यूपी 55 एफ 3360 के परिचालक सुरेश कुमार गौड़ पुत्र स्व राम औतार गौड़ निवासी आजमगढ़ द्वारा इतेफाकिया रिपोर्ट रुदौली कोतवाली में दर्ज कराई गई है।