उत्तर प्रदेशलखनऊ

फार्मेसिस्ट हमारा परिवार, फार्मेसिस्टो को पूरा संरक्षण – बृजेश कुमार औषधि आयुक्त,  सिविल अस्पताल में रक्तदान, मरीजों को फल वितरण के साथ व्यापक कार्यक्रम संपन्न हुआ

फार्मेसिस्ट हमारा परिवार, फार्मेसिस्टो को पूरा संरक्षण – बृजेश कुमार औषधि आयुक्त,  सिविल अस्पताल में रक्तदान, मरीजों को फल वितरण के साथ व्यापक कार्यक्रम संपन्न हुआ

जनहित में फार्मेसिस्ट अधिकारों का सशक्तिकरण हो, ए डी आर मॉनिटरिंग, प्रिस्क्रिप्शन ऑडिट अनिवार्य किया जाए – सुनील यादव

यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन का तीसरा स्थापना दिवस ” फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस” संपन्न

सुनील यादव का जन्मदिन मनाया गया ।

लखनऊ,
फार्मासिस्ट हमारे परिवार के सदस्य हैं फार्मासिस्टों को औषधि विभाग का पूरा संरक्षण रहेगा । मरीजो को अच्छी दवाऐं मिले, नकली औषधियों को रोका जाए, इसका प्रयास हम सभी लोग मिलकर करेंगे, औषधि आयुक्त बृजेश कुमार ने आज फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस के अवसर पर यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए उक्त बाते कहीं,
औषधि निरीक्षक निलेश शर्मा और संदेश मौर्य ने सभी फार्मासिस्टों को अपडेट रहने की सलाह दी और कहा कि ए डी आर, साइड इफेक्ट, डोज, प्रयोग, इंटरेक्शन की जानकारी आप सभी को होनी चाहिए जिससे जनता का फायदा हो सके ।
अर्बन आरोग्य मंदिर में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति, रोजगार का सृजन सहित 14 सूत्रीय अनुरोध के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए युवा फार्मेसिस्टो ने
आज यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस को ” फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस ” के रूप में प्रदेश भर में मनाया । जनता के हित में फार्मेसिस्ट अधिकारों के सशक्तिकरण पर चर्चा हुई ।
आज फेडरेशन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन भी प्रदेश भर में मनाया गया ।
सुबह सिविल अस्पताल में रक्तदान और मरोजों को फल वितरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
10 फार्मेसिस्टो ने रक्तदान भी किया ।
वन विभाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में मदद करते हैं और रोगियों को निर्धारित उपचार, औषधि लेने का तरीके आदि के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित करते हैं। कम्युनिटी फार्मेसिस्ट , हॉस्पिटल फार्मेसिस्ट जहां
मरीजों के उपचार में प्रमुख भूमिका निभाते हैं वहीं क्लिनिकल फार्मेसिस्ट फार्माकोविजिलेंस, दवाओं के प्रभाव दुष्प्रभाव ए डी आर आदि पर कार्य करते हैं, फार्मेसिस्ट की योग्यता के अनुसार उनके अधिकारों के सशक्तिकरण और जनहित में प्रयोग किए जाने की जरूरत है । फार्मेसिस्ट की पहुँच और विशेषज्ञता सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, रोग निवारण अभियानों का समर्थन करने और जेनेरिक दवाओं की सिफारिश के माध्यम से रोगियों के लिए लागत प्रभावी समाधान प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश कृष्ण, महासचिव देवेंद्र कुमार के अनुसार देश में 42000से अधिक फार्मेसिस्ट शिक्षण संस्थान हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों फार्मेसिस्ट डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, पी एच डी, डॉक्टर of फार्मेसी के रूप में प्रशिक्षित हो रहे हैं ।
फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस मनाया गया । लखनऊ में सैंकड़ों की संख्या में जुटे फार्मासिस्टों ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव के जन्मदिन पर जनसेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के के सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी नायक, महामंत्री अशोक कुमार, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, शिव करन, रिटायर विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, सचिव ओ पी सिंह, संगठन मंत्री आर पी सिंह, यूथ विंग के संरक्षक उपेंद्र यादव, अध्यक्ष आदेश, महासचिव देवेंद्र, अजीत, संगठन मंत्री अफजल अहमद, प्रभारी संयोजन , उपाध्यक्ष अनूप आनंद, प्रवीण यादव, शालिनी, अनुराधा, मधु, डीपीए के मंत्री कपिल वर्मा, श्रवण सचान, रजत यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन की तरफ से प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी जनपदों में अलग अलग कार्यक्रम किए गए, कई जनपदों में रैली, सेमिनार भी आयोजित किए गए ।
*फार्मासिस्टों के अधिकारों का हो रहा हनन*
इस अवसर पर फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के के सचान ने बताया कि सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर) के पदों की संकल्पना करते समय नेशनल हेल्थ पॉलिसी में फार्मेसिस्टो को भी वैलनेस सेंटर पर तैनात किए जाने की बात नीतिगत रूप से डॉक्यूमेंट में लाई गई थी, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया ।

दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट जरूरी*
दवाओं का भंडारण, वितरण जहां पर भी हो रहा हो,वहां पर फार्मासिस्ट जरूर होना चाहिए। साथ ही उनका मानदेय तय होना चाहिए। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के अन्दर करीब दो लाख पचास हजार से अधिक राजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हैं। जिनका जनहित में उपयोग हो सकता है,इनका उपयोग होने से आम लोगों को सही दवा मिल सकेगी और वह गलत दवाओं के प्रयोग से बचेंगे।

*एक मंच पर आये फार्मासिस्ट*
आज अधिकार दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट फडरेशन के बैनर तले सभी विधाओं के फार्मासिस्ट जुटे। जिसमें होम्योपैथी,आयुर्वेद तथा वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रमुख रूप से शामिल रहे।

सम्मान किया गया

औषधि आयुक्त बृजेश कुमार, औषधि निरीक्षक संदेश मौर्या, नितेश कुमार, सहित अनेक वरिष्ठजनों और वरिष्ठ मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया ।

आदेश कृष्ण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button