फीता काटकर किया 602 वाँ हज़रत शेख मखदूम अब्दुल हक़ उर्स का उद्घाटन
रिपोर्ट ज़िला संवाददाता फ़तेह खान
रूदौली। रूदौली की सरज़मी पर हज़रत शेख मखदूम अब्दुल हक़(रह.अ.)का 602 वाँ सालाना उर्स का आरम्भ सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ़ नय्यर मियां के पुत्र शाह युसूफ मियां ने फीता काटकर उर्स का उद्घाटन किया।वहाँ उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।ये उर्स मुख्य रूप से तीन दिन तक चलता है उसके बाद लगभग चार दिन बाद भी रहता है।इस उर्स में दूर दराज से लोग अधिक संख्या में जियारत करने के लिए आते हैं।उर्स आरम्भ होते ही रूदौली का या हक़ या हक़ या हक़ रौशनी से जगमगा उठा।इसी सरज़मीं रूदौली से बड़ी बड़ी नामचीन हस्तियां गुजर चुकी है।यहां एक सप्ताह पूर्व से ही दुकाने सज जाती है और तो और उसके साथ साथ बच्चे सर्कस झूला अदि का आनन्द लेते हैं।उद्धघाटन समारोह में कांग्रेस नेता तारिक रदौलवी व शिबली व अकीदत मन्दो के साथ सम्मानित नगरवासी भी उपस्थित रहे।