फैजाबाद के जिला अस्पताल में चरमराई व्यवस्था
फैजाबाद से साजिद हुसैन की रिपोर्ट
फ़ैज़ाबाद।फैजाबाद के जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतार में खड़ी महिलाएं चिलचिलाती धूप में यह महिलाएं अपने को दिखाने के लिए यह अपने मरीजों को दिखाने के लिए पर्चा बनवाने के लिए चिलचिलाती दोपहर में जिला अस्पताल में लंबी कतार में खड़ी है शायद है कि जब तक इनका परचा बने बने तब तक हॉस्पिटल के बंद होने का समय भी हो जाए परचा कंप्यूटर द्वारा बनाया जाता है।
जिससे काफी देर लगती है लेकिन शायद जिला अस्पताल के प्रशासन को इस से कोई मतलब नहीं है वहां पर बात करने पर कुछ महिलाओं ने बताया कि हम घंटे भर से लाइन में लगे हैं अभी तक हमारा नंबर नहीं आया और जब तक हम पर्चा बनवाकर लेकर जाएंगे तब तक शायद हॉस्पिटल में डॉक्टर के उठने का समय हो जाए और हम को आधा दिन बिताने के बाद वापस घर खाली हाथ जाना पड़े यही लंबी कतार में लगभग मरीजों को रोक लगना पड़ता है कई मरीजों ने बताया कि हमें कितनी कमजोरी है परचा।ना बनवाएं दिखा नहीं सकते और अगर पर्चा बनवाने के लिए खड़े रहे हो शायद बेहोश होकर गिर सकते हैं।