उत्तर प्रदेश
बस्ती-बिजली तार की चिंगारी से लगी आग, दो घर जलकर खाक
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो माधव प्रसाद सिकन्दर पुर बस्ती
बस्ती:- हर्रैया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बरगदवा माफी में विद्युत तार से निकली चिंगारी से दो आशियानों को जलाकर खाक कर दिया। गांव के रामस्वरूप और रामपदारथ का परिवार रिहायशी छप्पर में रहता है।
इनके आवास के ठीक ऊपर से विद्युत तार काफी कम ऊंचाई से गया है। बुधवार की देर रात विद्युत की चिंगारी से दोनों के छप्परों में आग लग गई। परिजनों ने भाग कर जान बचा ली, लेकिन गृहस्थी का सारा सामान व अनाज जलकर राख हो गया। विद्युत आपूर्ति ठप कराने के बाद ग्रामीणों ने आग बूजाने मे काबू पाया !