बस्ती-हैदराबाद में राम विवाह का कार्यक्रम हुआ संपन्न
बस्तीहैदराबाद से श्री राम की बारात निकाली गई और श्री राम और जनकनन्दिनी सीता का विवाह कार्यक्रम भी हुआ
रिपोर्टर-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद सिकन्दर पुर
बस्ती- हैदराबाद में 19/12/2018 को रात्रि 8 बजे श्री राम विवाह के शुभ अवसर पर श्री राम की बारात निकाली गई इस भव्य बरात में भगवान श्री राम के पिता और गुरु की भूमिका में हैदराबाद से चलकर कटरा – परसरामपुर मार्ग में प्रवेश हुआ सिकंदरपुर बाजार से होते हुए हैदराबाद जनवास के लिए राम बरात आगे बढ़ गई और सम्मानित ग्रामवासी राम की बरात मे मौजूद रहे
श्री राम बरात में शामिल हजारों बराती ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर झूमते नजर आए
और इस मौके पर सभी भक्तजन राम बरात पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विवाह का उत्सव 5 दिन से चल रहा था
श्री राम और जनकनन्दिनी सीता का विवाह 19/12/2018 को हैदराबाद मे संपन्न हुआ
अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता उर्फ (घपोली)
प्रबन्धक राकेश गुप्ता, डायरेक्टर महेश गुप्ता, महामंत्री गिरिजा तिवारी
संरक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता और सम्मानित ग्रामवासी राम विवाह मे उपस्थित रहे