लखनऊ।वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील को रद्द करने, सिंगल ब्रांड रिटेल से सौ प्रतिशत एफ डी आई की अनुमति वापस लेने ,रिटेल सेक्टर से एफ डी आई पूरी तरह समाप्त करने ,ई कॉमर्स के लिए पॉलिसी बनाने एवं देश के रिटेल व्यापारियों के लिए व्यापारी व्यापारी नीति बनाने की मांग की देश को राजस्व देकर चलाने वाले व्यापारियों के व्यापार की चिंता करें केंद्र सरकार: संजय गुप्ता व्यापारियों को केवल दूध देने वाली गाय समझती रही हैं सरकारे व्यापारी अपने अधिकारों के लिए लड़ेगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील के विरोध में एवं खुदरा व्यापार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बढ़ते प्रभाव तथा सिंगल ब्रांड रिटेल में 100% एफडीआई की अनुमति वापस लेने की मांग को लेकर तथा ई कॉमर्स के लिए पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर रिटेल व्यापार के व्यापारियों के लिए नीति बनाने की मांग को लेकर राजधानी में विरोध मार्च निकाला।
विरोध मार्च लालबाग सुपर मार्केट से शुरू होकर नावेल्टी चौराहा नगर निगम होते हुए जीपीओ गांधी प्रतिमा तक गया तथा वहां पर सभा में तब्दील हो गया विरोध मार्च में 1000 से अधिक व्यापारी शामिल हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री से देश के खुदरा व्यापारियों को बचाने की मांग की तथा वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील रद्द करने की मांग की तथा भारत के परंपरागत व्यापारियों के व्यापार को बचाने के लिए व्यापारी नीति बनाने की मांग की इस अवसर पर बोलते हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में देश का रिटेल व्यापारी बहुत परेशान है ।
उनका व्यापार 50% से अधिक घट गया है बहुराष्ट्रीय कंपनियां धीरे-धीरे भारत के व्यापार पर अपना कब्जा जमा रही है यदि जल्दी ही इसे रोका ना गया तो भारत का व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ जाएगा तथा देश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो जाएगी ,सरकार को व्यापारियों की चिंता करनी होगी व्यापारी अपने हाथों में वालमार्ट गो बैक ,रिटेल में एफडीआई मंजूर नहीं ,सिंगल ब्रांड रिटेल से 100% एफ डी आई कि अनुमति वापस लो ,वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील रद्द करो।
इ कॉमर्स के लिए पॉलिसी बनाओ व्यापारियों के लिए व्यापार नीति बने, आयकर की धारा 80 सी में डेढ 1.5 लाख से बढ़ा कर 2.5 लाख की जाए,की तख्तियां हाथों में लिए थे तथा नारे लगा रहे थे विरोध मार्च में व्यापारी नेता संजय गुप्ता, संगठन के कोषाध्यक्ष मो अफ़ज़ल, महामंत्री शशि कांत शर्मा, नगर वरिष्ठ महामन्त्री दीपक लंबा,संजय त्रिवेदी, विजय कन्नौजिया, उपद्यक्ष मोहित कपूर,मुस्सबिर अली मांशु,पंकज महाजन,राजीव शुक्ला,इमरान अंसारी,हिमांशु गुप्ता,मनीष पांडे,आरिफ, आर के रावत, सहित भारी संख्या में व्यापारी थे ।