बीजेपी का दलित प्रेम झूठा
रिपोर्ट साजिद हुसैन
फैजाबाद ।बीजेपी का दलित प्रेम झूठा यह हम नहीं कहते यह सूची कह रही है यह सूची केंद्रीय विद्यालय में लगे सांसद कोटे की है BJP तमाम दलित प्रेम का दावा ठोकले।लेकिन उसके कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है फैजाबाद के केंद्रीय विद्यालय के एडमिशन सांसद कोटे की सूची में फैजाबाद सांसद के कोटे में एडमिशन की सूची में जो 10 नाम आए हैं एक भी दलित नहीं है उसी तरह अंबेडकर नगर सांसद हरिओम पांडे के कोटे।की सूची केंद्रीय विद्यालय में है उसमें भी किसी दलित बच्चे का नाम नहीं है बीजेपी का दलित प्रेम सिर्फ दलितों के यहां भोजन करने तक ही है या दलित को कहीं जगह मिलती है तो वह बीजेपी के भाषणों में ही मिलती है यह है बीजेपी का दलित प्रेम अब ऐसे में दलितों का उत्थान कैसे होगा यह तो समझ से परे है महेज़।यह तो बानगी है यही हालत हर जगह है चाहे वह किसी की नौकरी की बात हो चाहे किसी के एडमिशन की बात हो हर जगह मौका आने पर दलितों को किनारे कर दिया जाता है।