उत्तर प्रदेश
बेकाबू कार ने मोपेड,टेम्पो व ई-रिक्शा में मारी टक्कर,11 घायल
कानपुर।(आरएनएस ) कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आइआइटी गेट के पास जीटी रोड पर एक बेकाबू कार ने पहले मोपेड में टक्कर मारी और फिर चौराहे पर टेंपो व ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए निकल गया।
भीड़ ने पीछा करके कार समेत चालक को पकड़ लिया। वहीं हादसे में मोपेड, टेंपो व ई-रिक्शा में सवार 11 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
सीसामऊ निवासी विकास श्रीवास्तव पेशे से प्रापर्टी डीलर है। सोमवार की दोपहर विकास अपनी कार से नारामऊ स्थित पब्लिक स्कूल से बेटे को लेकर घर जा रहे थे। स्कूल से थोडी ही दूर पर आगे बढ़े थे तभी कार के आगे मोपेड सवार आ गया। विकास ने तेज रफ्तार कार से मोपेड सवार बलवंत सिंह को जोरदार को टक्कर मार दी।
मोपेड से उछलकर बलवंत सड़क पर जा गिरा। विकास कार में फंसी मोपेड को लेकर आइआइटी गेट की तरफ भागा। आइआइटी चौराहे के पहले ही सवारिया उतार रहे टेंपो ओर ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए विकास कार लेकर भागने लगा। जोरदार टक्कर के चलते टेंपो और ई-रिक्शा पलट गये।
राहगीरों ने पीछा करके कुछ दूरी पर कार समेत चालक विकास को पकड़ लिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और विकास को हिरासत में लिया। हादसे में टेंपो सवार आरती, कोमल, विकास मिश्र, अनुवृत्ति और ईरिक्शा में बैठी पूजा निषाद,ज्योति निषाद, कमलेश कुमार तिवारी, अंजूलता,संदीप, गुदाना घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मोपेड चालक बलवंत सिंह, आरती, अंजूलता की हालत गंभीर बताई गई है। डॉक्टरों ने बलवंत सिंह को एलएलआर अस्पताल हैलट रेफर कर दिया है।
कल्याणपुर सीओ राजेश कुमार पाडेय ने बताया कि कार समेत चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी