भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष का रुदौली में हुआ भव्य स्वागत
भाजपा के युवा नेता आशीष शर्मा व विश्वनाथ तिवारी की अगुवाई आयोजित हुआ स्वागत समारोह
रूदौली।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी का रुदौली में भव्य स्वागत हुआ। भाजपा के युवा नेता आशीष शर्मा व विश्वनाथ तिवारी की अगुवाई में भेलसर में जबरदस्त अभिनंदन किया गया। श्री त्रिपाठी
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए है। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद वो पहली बार अयोध्या जा रहे थे। आज अपराह्न जब मिथिलेश त्रिपाठी का काफिला भेलसर पहुंचा तो आशीष शर्मा व विश्वनाथ तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया। युवा नेता आशीष शर्मा उन्हें अंगवस्त्र भेंट करते हुए रुदौली के युवाओं की ओर से
उनका अभिनंदन किया। उनके पहुंचते ही युवाओं ने भारत-माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। अपने स्वागत से अभिभूत श्री त्रिपाठी ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि हम सभी को भाजपा सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आज भाजपा के साथ खड़ा है ।
स्वागत समारोह में प्रमुख से आशीष शर्मा विश्वनाथ तिवारी के साथ संदीप शुक्ला, वागीश शर्मा, आलोक सिंह, शुभम सिंह, मनीष वैश्य, सचिन कसौधन, सुधीर मिश्रा, अमित कौशल, शुभम तिवारी, अतुल पाण्डे, शनि मिश्रा,दिव्यांश सिंह अंकुर, शशांक, मनीष चौरसिया,रोशन पांडे,ऋतिक मिश्रा, आकाश शर्मा, लवकुश मिश्रा, नैमिष, राजन सिंह,शिव कुमार मिश्रा,विपिन सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने स्वागत किया।
रूदौली से आदित्य पाठक की रिपोर्ट