भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद से मिला उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल
पत्रकार हितों के संदर्भ में दिया माँग पत्र
लखनऊ, 29 अगस्त। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने आज वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस में भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद से भेंट की और उनके लखनऊ पधारने पर हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति चन्द्रमौलि को प्रेस काउंसिल के मेम्बर श्री रजा रिज़वी की मौजूदगी में एसोसिएशन ने जिला व तहसील स्तर के पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु माँग पत्र दिया गया जबकि न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि एसोसिएशन के ज्ञापन पर विचार कर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’, महामंत्री श्री अब्दुल वहीद एवं सचिव श्री जुबेर अहमद, तौसीफ हुसैन, आरिफ मुकीम एवं सह संगठन मंत्री शाहिद सिद्दीकी उपस्थित थे।
मुलाकात के उपरान्त एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने बताया कि न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि से बहुत अच्छी मुलाकात हुई और हमने एसोसिएशन द्वारा पत्रकार हित व समाज हित में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और पत्रकारिता के उच्च मानदंडो के अनुपालन पर एसोसिएशन को बधाई दी।