भेलसर चौकी का बुरा हाल वायरलेस को रखने तक की जगह नही,भीग रहा वायरलेस
बारिश से बुरा हाल जान जोखिम में डाल रहा रहे भेलसर चौकी के कर्मी,बोरी ओढ़कर फॉलोवर बनाता है खाना
रूदौली।रुदौली कोतवाली अंतर्गत भेलसर पुलिस चौकी बदहाल है। ज्यादा बरसात होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया की मैं अभी यहां जल्द ही पोस्ट हुआ हूं।
मुझे ज्यादा जानकारी इसके बारे में नही है ,स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार यह चौकी पहले थाना था,जब रुदौली में थाना बन गया तो इसे चौकी बना दिया गया।यह लगभग 50 वर्ष पहले बनी है। चौकी के कमरो की दीवारें जर्जर है, प्लास्टर उखड़ रहा है। छत टपक रही है।
खिड़कियों के लोहे जंग खाकर खत्म हो गये है।पन्नी ओढ़कर रात भर बैठकर तैनात कर्मी रात काटने को विवश हैं।फॉलोवर बोरी ओढ़कर किसी तरह खाना बनाता है।वायरलेस रखने की भी जगह नही है, वह भी पानी से भीग रहा है।यह पुलिस चौकी भेलसर लखनऊ फैज़ाबाद हाइवे किनारे है,बगल में ही सीओ ऑफिस भी है।
इसके बावजूद इसकी ओर ध्यान देने वाला कोई नही है आलाधिकारी ड्यूटी देखने तो आते है। ,लेकिन कोई मरम्मत कराने पर ध्यान नहीं देता है। कार्यरत जवान जान हथेली पर रखकर चौकी में सोते हैं।इसी चौकी में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी रहते हैं,सबका हाल बुरा है।सब सामान भीग रहा है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली का क्या कहना है इस पर-
सीओ रुदौली अमर सिंह ने बताया कि अभी मैं जल्द ही आया हूँ,मैंने जाकर देखा है, भवन कई जगह गड़बड़ है।जल्द ही जो आवश्यक लिखापढ़ी है वह की जाएगी।
रूदौली से आदित्य पाठक की रिपोर्ट